प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण मार्ग बाधित हो रहे हैं, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी, साथ ही निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है. वहीं प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर बढ़ा गया है और खतरे के निशान के ऊपर या आसपास पहुंच गया है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने फिलहाल आज बारिश को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है.
गौर हो कि प्रदेश में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के कई जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लेकिन आज मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा. बीती रोज पिथौरागढ़ में 5.2 (mm) बारिश दर्ज की गई.