ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तीनधारा के पास महिला सीधे खाई में जा गिरी. जिससे उसकी मौत हो गई. शव को खाई से रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है.
देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने मीडिया को बताया कि महिला बस से उतर कर खाई की तरफ उल्टी करने गई थी. तभी महिला का बैलेंस बिगड़ गया. जिससे वो सीधे खाई में जा गिरी.
महिला महाराष्ट्र की रहने वाली थी. वो चारधाम के दर्शन कर लौट रही थी. वहीं, एसडीआरएफ के जवानों ने खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला.
जहां से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. बता दें कि यहां पहले भी बीते दो महीनों के भीतर खाई में गिरने से मौतें हो चुकी हैं.