मौसम विभाग के मुताबिक आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लेकिन आज मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. साफ है कि आज भी प्रदेश के लोगों को लागातार हो रही बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है.
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछार की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने आज कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है. आंशिक तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. ऐसे में नदी-नालों के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
देहरादून का मौसमः देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में बादल गरज सकते हैं. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.