बगोली बाजार में शराब की बिक्री होने पर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि शराब के कारण गांवों में माहौल खराब हो रहा है।
शराबियों के कारण महिलाओं और बच्चों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वह बाजार में सामान खरीदने तक नहीं जा पा रही हैं। उन्होंने अवैध शराब की बिक्री रोकने और इसके खिलाफ कानून कठोर बनाने की मांग उठाई।
रविवार को बगोली गांव की महिलाएं अपने गांव से करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर सरकार और आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे स्थित बगोली बाजार में पहुंचीं और प्रदर्शन किया।
गुस्साई महिलाओं ने कहा कि बगोली और आसपास के बाजारों व गांवों में धड़ल्ले से शराब पहुंचाई जा रही है।