चमोली : बगोली बाजार में शराब बिक्री के खिलाफ सड़क पर उतरी मातृशक्ति

बगोली बाजार में शराब की बिक्री होने पर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि शराब के कारण गांवों में माहौल खराब हो रहा है।

शराबियों के कारण महिलाओं और बच्चों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वह बाजार में सामान खरीदने तक नहीं जा पा रही हैं। उन्होंने अवैध शराब की बिक्री रोकने और इसके खिलाफ कानून कठोर बनाने की मांग उठाई।

रविवार को बगोली गांव की महिलाएं अपने गांव से करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर सरकार और आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे स्थित बगोली बाजार में पहुंचीं और प्रदर्शन किया।

गुस्साई महिलाओं ने कहा कि बगोली और आसपास के बाजारों व गांवों में धड़ल्ले से शराब पहुंचाई जा रही है।

शराब पीकर असामाजिक तत्व सड़कों, गांवों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैला रहे हैं। साथ ही महिलाओं पर टिप्पणी करते हैं।

उन्होंने पुलिस, प्रशासन व आबकारी विभाग के अधिकारियों से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने और शराब पीकर अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर ग्राम प्रधान बसंती देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष हेमा देवी, शशि कठैत, बीना देवी, भुवना देवी, विजय देवी, शशी देवी, उर्मिला देवी और कमला देवी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here