UKSSSC पेपर लीक मामले में अब तक उत्तरकाशी और बागेश्वर के स्कूलों के दो शिक्षक गिरफ्तार हो चुके हैं। एक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया था, तो दूसरे पर गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई की तलवार लटकी है। शिक्षकों के इस मामले में फंसने से युवाओं को सही रास्ता दिखाने वाले गुरुजी सवालों के घेरे में हैं।
दोनों शिक्षक ही युवाओं को भ्रष्टाचार का पाठ पढ़ा रहे थे, दोनों उन्हें पेपर सॉल्व कराने एवं घरों तक छोड़ने में शामिल रहे। पेपर लीक परीक्षा में गिरफ्तार बागेश्वर में तैनात शिक्षक जगदीश गोस्वामी ने अपने आसपास एवं जानने वाले युवाओं को अपने जाल में फंसाया। उनसे लाखों रुपये की उगाही की।
STF की गिरफ्त में आया बागेश्वर का शिक्षक जगदीश गोस्वामी कुमाऊं के प्रसिद्ध लोकगायक गोपाल बाबू गोस्वामी का सबसे बड़ा पुत्र है। वहीं दूसरे गिरफ्तार उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा ने तो अपने घर पर युवाओं को पेपर याद कराया। यहां से ही उन्हें धामपुर ले जाया गया।
STF ने जिस शिक्षक को गिरफ्तार किया है वह 2019 से कांडा के राउमावि मलसूना में व्यायाम शिक्षक के रूप में तैनात हैं। प्रधानाध्यापिका सरस्वती ने बताया कि शुक्रवार को शिक्षक जगदीश ने उन्हें फोन करसोमवार से मेडिकल अवकाश पर जाने की बात कही थी।
उन्होंने गोस्वामी से कहा कि वह इसके लिए एक बार स्कूल आएं और प्रार्थना पत्र दें, लेकिन रविवार को उनकी भर्ती घोटाले में गिरफ्तारी की सूचना मिली तो मैं भी स्तब्ध रह गईं।
स्थानीय लोगों के अनुसार शिक्षक के पास एक कार और एक बुलट बाइक है। शिक्षक पर आरोप है कि वह कई लोगों के संपर्क में था। इससे और लोगों के भी गिरफ्तार होने की आशंका जताई जा रही है। सभी को जांच और गहराने की उम्मीद है।