UKSSSC paper leak case समेत अन्य भर्ती घोटालों के मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है.
उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में हुए कथित भर्ती घोटालों पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने धामी सरकार को आड़े हाथों लिया.
राहुल गांधी ने इसको लेकर सोशल मीडिया एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नौकरी माफिया का बोलबाला है.
राहुल गांधी ने कहा रोजगार की आस में बैठे युवाओं के सपनों से खेलने वालों पर आखिर कार्रवाई कब होगी? ऐसी नाकाम सरकार पद पर बने रहने का अधिकार खो चुकी है.
भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहेगी. गौरतलब है कि UKSSSC paper leak case में अभीतक 23 गिरफ्तारियां हो चुकी है.
वहीं, इस मामले का मास्टमाइंड बीजेपी नेता हाकम सिंह बताया जा रहा है, जो इस समय पुलिस की गिरफ्तर में है. UKSSSC paper leak case के अलावा उत्तराखंड सचिवालय सुरक्षा भर्ती में धाधली की बात सामने आई है.
इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने 27 अगस्त को पहली गिरफ्तारी की है. इसके अलावा वन दरोगा और 2015 में हुई उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाला भी सामने आई है.