उत्तराखंड: अधिकांश जिलों में बारिश की सम्भावना, बरतें सावधानियां

उत्तराखंड में लोगों को अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों में बिजली चमकने और गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई. जबकि मैदानी क्षेत्र के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है. लिहाजा, इसके लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है.

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने आज राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार होने की संभावना जताई है. बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

देहरादून में आज कुछ क्षेत्रों में बिजली के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.

बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां-
1. मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें.
2. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें.
3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here