अब STF के हाथो में VDO भर्ती परीक्षा-2016 की भी जांच

उत्तराखंड STF uksssc-2021  पेपर लीक मामले की लगातार जांच कर रही है, इसी कड़ी में  STF को अब 2016 में हुई VDO भर्ती मामले की जांच भी सौंपी गई है.

 अब STF ने मामले में भी पड़ताल शुरू कर दी है, पिछले दिनों सीएम के निर्देश पर डीजीपी अशोक कुमार ने जांच एसटीएफ के हवाले किया था.

जांच से संबंधित दस्तावेजों में से बहुत से दस्तावेज एसटीएफ को मिल चुके हैं, अब जल्द ही STF बड़े खुलासे कर सकती है, परीक्षा में OMR sheet में छेड़छाड़ की पुष्टि फोरेंसिक जांच में भी हुई थी.

जनवरी 2020 में विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन इसमें कोई नामजद नहीं हो पाया था. हालांकि, जांच ट्रांसफर होने से कुछ दिन पहले ही विजिलेंस की ओर से किसी एक की जल्द गिरफ्तारी करने को कहा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *