उत्तराखंड STF uksssc-2021 पेपर लीक मामले की लगातार जांच कर रही है, इसी कड़ी में STF को अब 2016 में हुई VDO भर्ती मामले की जांच भी सौंपी गई है.
अब STF ने मामले में भी पड़ताल शुरू कर दी है, पिछले दिनों सीएम के निर्देश पर डीजीपी अशोक कुमार ने जांच एसटीएफ के हवाले किया था.
जांच से संबंधित दस्तावेजों में से बहुत से दस्तावेज एसटीएफ को मिल चुके हैं, अब जल्द ही STF बड़े खुलासे कर सकती है, परीक्षा में OMR sheet में छेड़छाड़ की पुष्टि फोरेंसिक जांच में भी हुई थी.
Leave a Reply