STF लगातार uksssc paper leak मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है, जांच के दौरान STF को दूसरी भर्ती परीक्षाओं में भी धांधली के सबूत मिले हैं.
STF ने इन सबूतों के आधार पर वन दारोगा भर्ती में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया. तो वहीं छात्रों के बयानों के आधार पर हरिद्वार के लक्सर और खानपुर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
STF के मुताबिक अभ्यर्थियों से शुरुआती पूछताछ से साफ है कि इस भर्ती परीक्षा के दौरान सुनियोजित तरीके से एक गिरोह ने परीक्षा में अनुचित साधनों से अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल कराई गई.
एसटीएफ के पास अब वन दारोगा भर्ती समेत कुल 5 परीक्षाओं की जांच है. इन सभी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी सामने आने के बाद जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी.
सभी मामलों में एसटीएफ की जांच लगातार जारी है. अब तक UKSSSC पेपर लीक मामले में 34 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
एसटीएफ ने गिरफ्तार 34 लोगों में से हाकम सिंह समेत 22 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया है, जबकि एसटीएफ ने भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले दो सरगनाओं को भी चिन्हित किया है.
इन दोनों सरगनाओ पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. एसटीएफ का कहना है कि दोनों अभियुक्तों की इनामी राशि को बढ़ाने को लेकर भी विचार किया जा रहा है. जल्द ही इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.