उत्तराखंड में लोगों को अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश होने की आशंका जताई है.
इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. वहीं आज मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बीते दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है.
वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
वहीं आज भी मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है, जिससे साफ है कि लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है.
वहीं, आज देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम वर्षा के साथ बौछार की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 34°C तथा 22°C के लगभग रहेंगे.
बारिश के मद्देनजर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. ऐसे में नदी-नालों के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.