राज्य में लगातार मौसम में बदलाव जारी है तेज़ बारिश के साथ ही जगह जगह रस्ते बंद हो गए है। गंगोत्री हाईवे पर लगातार पत्थर गिरने और मौसम विभाग की ओर से जारी येलो अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने गंगोत्री धाम की यात्रा पर दो दिन के लिए रोक लगा दी है. यात्रा पड़ावों पर रुके हजारों यात्री अब दो दिन बाद ही गंगोत्री धाम के दर्शन कर सकेंगे.
भटवाड़ी से आगे हेल्गूगाड़ के पास पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बंद है.
एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गंगोत्री धाम की यात्रा दो दिनों को लिए रोक दी गई है. उन्होंने कहा भटवाड़ी से आगे हेल्गूगाड़ के समीप लगातार भूस्खलन होने से मार्ग बंद पड़ा है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है.
जिला और पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि गंगोत्री हाईवे पर शनिवार को पूरे दिन भर आवाजाही बंद रखी जाएगी. सभी यात्रियों के वाहनों को इससे नीचे सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है.
उन्होंने यात्रियों से बारिश में सुरक्षित स्थानों पर ही रुकने की अपील की. उन्होंने कहा दो दिन बाद ही यात्री गंगोत्री धाम के दर्शन कर पाएंगे. इस बीच जिला मुख्यालय उत्तरकाशी और आसपास स्थानों पर हजारों यात्री गंगोत्री धाम के दर्शन के इंतजार में होटल और धर्मशाला में रूके हैं. हालांकि, कुछ यात्री दो दिन बाद यात्रा चालू होने की खबर सुनकर वापस लौट गए.