थत्यूड में मनाया पोषण अभियान, ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत सीता रावत ने दी जानकारी

टिहरी :राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य में भी 1 सितंबर से 30 सितंबर तक अभियान चलाए जा रहे है। इसी के अंतर्गत आज थत्यूड में पोषण अभियान मनाया गया।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत सीता रावत ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों एवं कार्यकत्रियों से कहा कि अपने घरों में सब्जी उगाए और बच्चों को पौष्टिक भोजन दें स्थानीय फल एवं सब्जियों को महत्व दें और बाहर की चीजों को कम करें।

वही बाल विकास परियोजना अधिकारी थत्यूड डॉ. रोशनी सती ने छात्रों से अपने संबोधन में कहा कि पोषण माह को शुरू हुए पांचवा वर्ष है जिसकी सफलता सभी विभागों के साथ से ही संभव है और इस मिशन में पंचायत तथा जनप्रतिनिधियों की भूमिका बहुत अधिक है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चौहान ने भी बच्चों को पासपोर्ट ना देने की सलाह देकर ताजा और पका हुआ भोजन और आलस छोड़ देने की सलाह दी।

सी.एच.सी के डॉक्टर अजय बडोनी एवं ए.एन.एम सुधा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जहां स्वास्थ्य बेबी स्पर्धा कार्यक्रम में स्थान प्राप्त किए बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया और अन्य उपस्थित बच्चों को भी पुरस्कार दिया गया साथ ही कुपोषित/ अति कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली वितरित की गई।

साथ ही अम्मा की रसोई स्वास्थ्य बालक स्पर्धा एवं महालक्ष्मी किट वितरण पोषण मेला कोशन रंगोली आदि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here