हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार को पूरी हो गई। चुनावों में राज्य गठन के बाद बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 14 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को करारा झटका लगा है। जिसमें बसपा 6 और कांग्रेस 5 सीटों पर सिमट गई है।
चुनाव मैदान में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोकजन पार्टी ने एक-एक सीट जीतकर खाता खोला है। जबकि 17 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा रहा है।
हरिद्वार जिले में 26 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छह ब्लाकों में वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की 4305 सीटों के लिए मतदान हुआ था। 8751 प्रत्याशियों के निर्वाचन के लिए 85.20 फीसदी मतदान हुआ।
विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर आतिशबाजी की।