गंगा टाउन श्रेणी में हरिद्वार को मिला पहला पुरस्कार, लेकिन कम नहीं गंदगी का अम्बार

राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर स्वच्छता की रैंकिंग में नीचे खिसकने के बावजूद हरिद्वार ने गंगा किनारे बड़े शहरों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। राष्ट्रीय स्तर की ओवरआल रैंकिंग में पिछले साल 279वें स्थान पर रहा हरिद्वार इस वर्ष 300वें नंबर पर आ गया।

लेकिन, गंगा किनारे एक लाख से अधिक आबादी के शहरों 70 अंक लेकर हरिद्वार पहले स्थान पर आ गया। गंगा टाउन श्रेणी में हरिद्वार को मिला पहला पुरस्कार शनिवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रहण किया।

लेकिन वही दूसरी ओर 75 शहरों में पहले नंबर आने पर वहां के लोगों केे गले नहीं उतर रही है। ओवरऑल स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। गंगा टाउन श्रेणी के सर्वेक्षण के झोल पर सवाल खड़े होने लगे हैं। शहर से प्रतिदिन करीब 220 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। कूड़े के निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड सराय में ट्रीटमेंट प्लांट लगा है। वहां भी कूड़े के पहाड़ खड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here