राज्य की आर्थिकी और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मसूरी जॉर्ज एवेरस्ट से हिमालय दर्शन सेवा का उद्घाटन किया। हेली सेवा से जहां पर्यटकों को नजदीक से हिमालय के दर्शन करने को मिलेंगे, साथ ही स्थानियों युवाओ को रोज़गार के भी अवसर मिलेंगे, और राज्य की ओर पर्यटनों का आकर्षण भी बढ़ेगा।
एक सप्ताह के ट्रायल के बाद मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से हिमालय दर्शन सेवा की शुरुवात की गयी है…
पर्यटन मंत्री ने कहा कि जल्द ही जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में महान सर्वेयर जॉर्ज एवरेस्ट की स्मृति में संग्रहालय बनकर तैयार हो जाएगा। इस संग्रहालय में भारतीय कार्टोग्राफी के पुरोधा स्वर्गीय पंडित नैन सिंह रावत और राधानाथ सिंकदर की प्रतिमाएं स्थापित करने के साथ ही उनकी उपलब्धियों को रखा जाएगा।