जिन आलिशान भवनों पर कभी हाकम सिंह का राज हुआ करता थ, अब वह बस मिट्टी और पतथरों का ढेर है… UKSSSC पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपियों में शामिल हाकम सिंह के तीन आलीशान भवनों पर फिर बुलडोजर चलाया गया है.
पहले भी एक भवन के ध्वस्तीकरण किया जा चुका है… जिसके बाद राजस्व विभाग ने सरकारी भूमि पर बने हाकम सिंह के तीन अन्य भवनों पर भी बुलडोजर चला दिया है.
अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल ने बताया कि भवन सरकारी भूमि पर बनाए गए थे. खाली करने के आदेश पहले से ही जारी किए गये थे. पहले भी ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन प्रशासन की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है.
वही आगे भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी.