UKSSSC मामले में मुख्य आरोपियों में शामिल हाकम सिंह की सम्पतियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है… उनके तीन आलिशान मकानों पर पहले ही बुलडोज़र चल चूका है तोह वही अब दूसरी ओर राजस्व विभाग हाकम के सरकारी भूमि पर फैले सेब के बगीचे को उद्यान विभाग को हैंड ओवर करने जा रहा है. सरकारी भूमि पर लगाए गए सेब के बगीचे को राजस्व विभाग ने कब्जे में लिया है. बगीचे में वर्तमान में करीब सेब के 322 पेड़ हैं.
पुरोला एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि सेब के बगीचे को उद्यान विभाग को सौंपे जाने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है. उद्यान विभाग ही बगीचे का रख रखाव करेगा.
बता दे की हाकम सिंह की गिरफ्फ्तारी के बाद से ही प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है…