प्रदेश में हुई 3 घटनाओं पर सीएम धामी सख्त, डीजीपी ने दिया 3 दिन का अल्टीमेट

राज्य में जिस तरह बदमाश पुलिस व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे है ऐसे में पुलिस विभाग के लिए भी एक कड़ी चुनौती माना जा रहा है..बीते सप्ताह पुलिस के लिए खासा चुनौती भरा रहा है। ऊधमसिंह नगर में ही अखबार पढ़ते हुए एक खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या , जनपद हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग ने पुलिस विभाग में हड़कम मचा दिया।

अभी ये मामले ठंडे भी नहीं हुए थे कि बदमाशों ने देहरादून पुलिस को चुनौती दे डाली। शनिवार को डोईवाला में दिनदहाड़े बाजार के पास कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के यहां छह सशस्त्र बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया।

उधमसिंहनगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती एवं जनपद हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के खुलासे हेतु पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा 03 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।

प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त निर्देश दिये हैं कि पिछले दिनों हुई कतिपय घटनाओं का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए। अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार सख्त है।

वही अगर 3 दिन में सभी घटनाओं का खुलासा न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा और संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी घटनाओं के जल्दी ही खुलासे न होने पर उन्हें अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here