राज्य लोक सेवा आयोग ने समूह-ग की पहली भर्ती में सभी महिलाओं के लिए आरक्षण का रास्ता खोला है… आरक्षण का यह बदलाव पटवारी-लेखपाल भर्ती में होगा। बता दे की प्रदेश में उत्तराखंड की महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण पर रोक लगाई गयी है ।
राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा पटवारी-लेखपाल की विज्ञप्ति जारी करी है, उसमे न सिर्फ राज्य की बल्कि सभी महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण दिया गया है…
लेकिन वही दूसरी बात यह है कि समूह-ग की भर्तियों में केवल राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
हाईकोर्ट के आदेश के तहत सभी श्रेणियों के साथ ही उप श्रेणी का आरक्षण मिलेगा। अगर कोई उम्मीदवार महिला है और वह ओबीसी सर्टिफिकेट धारक है तो उसे महिला आरक्षण का लाभ ओबीसी श्रेणी में ही मिलेगा।
पटवारी-लेखपाल भर्ती की मेरिट में आने के लिए अनारक्षित उम्मीदवारों को कम से कम 45 प्रतिशत, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत और एससी-एसटी उम्मीदवारों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने ही होंगे। इसी आधार पर मेरिट में नाम शामिल होगा।