हरिद्वार :जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जनपद भर से जनप्रतिनिधियों समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी आमंत्रित किया गया है।
बहादराबाद ब्लॉक सभागार में शपथ ग्रहण के दौरान एसडीएम ने कहा कि चुने गए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए कार्य करें। वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने शक्तियों क प्रयोग करें। इस मौके पर बीडीओ मानस मित्तल, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा रानी, आशीष कुमार, लोकेश कुमार, कल्पना चौहान, नजमा, एडीओ पंचायत बिजेंद्र कुमार सैनी, केसी शर्मा आदि मौजूद रहे।
भल्ला इंटर कॉलेज के मैदान पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ किरण चौधरी व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान समेत सभी सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में जनपदभर के जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, मेयर, पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद और सभासद आमंत्रित किए गए हैं। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिमवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत की पहली परिचयात्मक बैठक भी की जाएगी।