केदारनाथ में घने कोहरे के बीच पहाड़ी से टकराने से हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत से हर कोई दुखी है… भोले के दरबार से दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं का वह आखिरी सफर होगा किसी को इस बात की भनक तक नहीं थी…
मृतकों में शामिल गुजरात की पूर्वा रामानुज (26) की आखिरी सेल्फी देख हर किसी की आंख नम है… मौत से कुछ घंटे पहले ही बाबा केदार के धाम में पूर्वा ने एक सेल्फी ली थी जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मौत से कुछ घंटे पहले ही पोस्ट की गई तस्वीर को देखकर पूर्वा के परिजन,नाते रिशतेदारों के साथ ही उसके दोस्त भी आहत है। आखिरी सेल्फी में पूर्वा के चेहरे की मुस्कुराहट भोले की दरबार में उसी खुशी को बयां कर रही है, लेकिन कौन जानता था कि उसके चेहरे पर ये मुस्कुराहट अब दोबारा नहीं दिखेगी।