विधानसभा में हुई बैक डोर भर्ती में सभी कर्मियों को बर्ख़ास्त कर युवाओं का भरोसा जीतने की कोशिश एक बार फिर नाकाम होती दिख रही रही.. विधानसभा में हुई भर्तियों और उसमे रखें गए कर्मियों क़ो हटाने के फ़ैसले को विस अध्य्क्ष ऋतू खंडूरी का कठोर फैसला माना जा रहा था लेकिन हाई कोर्ट ने उनके द्वारा किये फ़ैसले पर इसके उल्ट ही जवाब दिया है…
हाई कोर्ट में कमजोर पैरवी के चलते अब बर्खास्त हुए कर्मचारियों को स्टे मिलने के बाद अब जोइनिंग देनी पड़ रही हैं विधानसभा मैं कोर्ट से स्टे लाये हुए कर्मचारियों की आज से जोइनिंग देनी शुरू हो गई हैं… बता दे की विधानसभा अध्य्क्ष ने 230 के लगभग कर्मचारियों क़ो बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया था…
वहीं अभी 2016 भर्ती के लगभग 150 से ज्यादा कर्मचारियों क़ो फिर से जोइनिंग दी जा रही हैं, जहा अब कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर है, अब उनकी दिवाली और भैयादूज भी खुशी से मनाई जाएगी।