6 और 7 को विशाल दिव्यांग शिविर का आयोजन, सभी सेवाएं निःशुल्क

हर्षल फाउंडेशन, अमर उजाला फाउंडेशन, जे पी फाउंडेशन एवम् किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में 6-7 नवंबर को एक विशाल दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर अग्रवाल धर्मशाला, गांधी रोड, देहरादून में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांगो के लिए कृतिम् पाव, कैलिपर, एन आई ई पी वी डी के सहयोग से व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, बैसाखी, स्टिक, सुनने के लिए कान की मशीन, चश्मे आदि निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त दिव्यांग जनों को कौशल विकास ओर रोजगार की योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उत्तराखंड के समाज कल्याण विभाग एवम् स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इस कैंप में मौजूद रहेंगे ओर दिव्यांगो को उनके , अपने अपने विभागों की सुविधाएं प्राप्त करने में सहयोग करेगे।

इस अवसर पर सुभारती मेडिकल कॉलेज द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें दिव्यांगो की स्वास्थ्य जांच के साथ साथ उपचार भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त फिजियोथेरेपी, आयुर्वेद, योग शिक्षा की भी व्यवस्था रहेगी। कैंप की सभी व्यवस्था निशुल्क रहेगी। तथा बाहर से आने वाले दिव्यांग जनों के लिए रहने, भोजन आदि की भी व्यवस्था रहेगी।

पिछली बार आयोजित हुए कामयाब शिविरों की भांति इस बार भी उत्तराखंड एवम् आस पास के क्षेत्रों के दिव्यांग अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here