एएनएम और स्टॉफ नर्सों के 3624 पदों पर जल्द होगी भर्ती

देहरादून स्वास्थ्य महानिदेशालय में स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक की जहा उन्होंने राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों में एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं उपलब्ध कराने व तकनीकी स्टॉफ नियुक्त करने के निर्देश दिए।

प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में लंबे समय से खाली चल रहे एएनएम और स्टॉफ नर्सों के 3624 पदों पर अब शीघ्र ही भर्ती की जाएगी।

हेमवंती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्यअधिकारी (सीएचओ) के 664 पदों पर विभाग ने चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here