पिथौरागढ़ जनपद प्रवास कार्यक्रम : जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर सीएम धामी ने की परिचर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद प्रवास कार्यक्रम लगातार जारी है।

अपने पिथौरागढ़ दौरे के दौरान वह विकास योजनाओं की समीक्षा, लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही आम लोगों के साथ सीधा संवाद भी स्थापित कर रहे हैं। युवाओं और मातृशक्ति के साथ जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर परिचर्चा को मुख्यमंत्री खासी तवज्जो दे रहे हैं।

अब तक धामी राज्य के 13 में से 6 जिलों में प्रवास कर चुके हैं।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ समय पहले निर्णय लिया था कि वह शुक्रवार और शनिवार को जनपदों के भ्रमण व प्रवास पर रहेंगे। इसी निर्णय के तहत वह अब तक 6 जिलों रुद्रप्रयाग, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ का प्रवास कर चुके हैं। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति और उन पर हुए अमल की जानकारी भी ले रहे हैं।

समीक्षा बैठकों में सीएम धामी ने लापरवाह और गैरजिम्मेदार अधिकारियों के पेंच कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अधिकारियों को पूरे होमवर्क और रोडमैप के साथ बैठकों में आने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here