उत्तराखण्ड राज्य में एक विधायक एक पेंशन लागू किये जाने विषयक पवन नेगी, टॉउन सिलंगी, पो०ऑ-सैंजी, तहसील-गैरसैंण, जिला-चमोली, उत्तराखण्ड का मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड को संबोधित पत्र दिनांक 05.09.2022 (छायाप्रति संलग्न), जो उत्तराखण्ड सीएम हेल्पलाइन (1905) के माध्यम से मंत्रिपरिषद विभाग को प्राप्त हुआ है, का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें,
जिसके माध्यम से अनुरोधकर्ता द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में एक विधायक एक पेंशन लागू किये जाने का अनुरोध किया गया है।
2. तदुक्रम में अवगत कराना है कि उक्त प्रकरण विधानसभा, उत्तराखण्ड से संबंधित होने के कारण कृपया उक्त प्रकरण के संबंध में अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।