नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ पर फरार आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार

 

चमोली: गोपेश्वर क्षेत्र में कई दिनों से फरार शिक्षक को नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है…जानकारी अनुसार नाबालिक छात्रा के पिता द्वारा तहरीर दी गई थी की एक शिक्षक, नरेन्द्र सिंह रावत 30 वर्षीय निवासी ग्राम कांसवा उनकी नाबालिग पुत्री को जबरदस्ती अपने साथ पार्क ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर लगातार संपर्क कर मैसेज भेज रहा था ।

 

व्यक्ति की तहरीर पर थाना गोपेश्वर में अभियुक्त शिक्षक नरेन्द्र सिंह रावत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

वही मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र रौतेला के नेतृत्व में अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी नरेन्द्र सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया गया, जहा बाद में आरोपी को न्यायालय में भेजा गया।

 

पुलिस टीम का विवरण-

1. व0उ0नि0 संजीव चौहान

2. उ0नि0 पूनम खत्री

3. का0 कैलाश डिमरी

4. का0 विकास जुयाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here