नए वैरिएंट के बढ़ते मामलो पर उत्तराखंड में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश

लगभग दो साल तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण का आतंक मचा रहा हर कोई लोगो की जान जा रही थी… कुछ समय बाद जैसे ही कोरोना का असर कम हुआ लोगो ने राहत की सांस ली , लेकिन वही अब एक बार फिर चीन सहित कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले सामने आ रहे है… देश में भी चार मामले सामने आने पर मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी सतर्क हो रही हैं…

सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर राजेश कुमार की ओर से सभी सीएमओ को अलर्ट रहने और कोविड पॉजिटिव मरीजों के 10 प्रतिशत सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है।

केंद्र सरकार की ओर से एक दिन पूर्व ही कोरोना संक्रमण को लेकर एडवायजरी जारी की गई है। जिसमें सभी राज्यों को संक्रमण के स्तर और वायरस के म्यूटेशन पर नजर रखने को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से भेजे गए पत्र के बाद अब राज्य सरकार की ओर से सभी सीएमओ को इस संदर्भ में अलर्ट किया गया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य में मिलने वाले कुल कोविड पॉजिटिव मरीजों में से 10 प्रतिशत सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे।

राज्य में अभी दून मेडिकल कॉलेज और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा है और सभी जिलों को अपने पॉजिटिव सैंपल दोनों लैब भेजने को कहा गया है। सचिव स्वास्थ्य ने राज्य के आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मास्क, सेनेटाइजेशन और सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here