उत्तराखंड में मौसम के बदलाव से ऊंची वादियों में रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है. बुधवार रात केदारनाथ धाम में भी हिमपात हुआ. इसी क्रम में शुक्रवार को सरोवर नगरी की ऊंची चायनापीक की चोटी पर मौसम का पहला व हल्का हिमपात हो गया. जबकि नगर क्षेत्र में बर्फ के फुहारों के साथ ओले गिरे. शुक्रवार सुबह के समय हिमपात से सैलानियों के चेहरे खिल उठे.