पुलिस द्वारा नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच पौड़ी गढ़वाल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देश पर पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई भी हो रही है. इस बीच पुलिस ने पूर्व सैनिक को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है. कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त कमलेश खंतवाल (उम्र-44 वर्ष) पुत्र दिनेश चन्द्र खंतवाल, निवासी- लालपुर सुखरों, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया है. पूर्व फौजी को लालपुल सुखरो कोटद्वार के पास से 1 किलो 50 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. बरामद की गई चरस की कुल अंतरराष्ट्रीय लागत 2 लाख रुपये के लगभग है. एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कोटद्वार थाने में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशकार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है, और आर्थिक तंगी के कारण चरस के क्रय विक्रय का काम करता है. बताया कि चौरस को पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते दामों में खरीदकर वह कोटद्वार के स्थानीय युवाओं को ऊंचे दामों पर भेजता था.