उत्तराखंड में सरकार विधायक निधि बढाने जा रही है हलांकि अंतिम फैसला कैबिनेट बैठक के निर्णय़ के बाद ही लिया जायेगा। दरअसल राज्य में प्रत्येक विधायक को प्रत्येक वर्ष विधायक निधि के तौर पर सलाना 3 करोड 75 लाख रूपये मिलते है।
जीएसटी कटौती के चलते विकास कार्यों के लिये मिलने वाली ये रकम करीब 18 फीसदी जीएसटी के चलते कम हो रही है। बीते विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनोे ही विधायको ने ये विषय सदन में भी जोर शोर से उठाया था। वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक निधि में इजाफे के लिये एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है जिसे कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
जानकारी मुताबिक विधायक निधि से जितने धन की कटौती जीएसटी के रूप में हो रही उतनी ही धनराशि के इजाफे का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अब विधायक निधि 3 करोड 75 लाख रूपये से बढकर 4 करोड़ 25 हजार रूपये तक हो सकती है