लखनऊ। सीएम धामी उत्तराखंड प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद लखनऊ पहुंचे. मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की. लखनऊ प्रवास की जानकारी साझा करते हुए सीएम धामी ने कहा कि शेषावतार प्रभु श्री लक्ष्मण जी की नगरी लखनऊ पहुंचकर देवभूमि के सपूत एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट की. इस अवसर पर सतत् विकास और जनकल्याण के दृष्टिगत दोनों राज्यों के पारस्परिक सहयोग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ में उत्तराखंड महापरिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर ‘मोहन सिंह बिष्ट सभागार’ का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने देश-विदेश में रह रहे प्रवासी भाई-बहन जो लोकसंस्कृति के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, उनकी हरसंभव सहायता हेतु मदद का आश्वासन दिया.
सीएम धामी ने सीएम योगी से मिल यूपी -उत्तराखण्ड से जुड़े मसलों पर की चर्चा















Leave a Reply