राज्य में होती भर्ती घोटालो पर युवाओ का गुस्सा आज सातवे आसमान पर पहुंच गया है सुबह से ही गाँधी पार्क के आगे बड़ी संख्या में युवाओ का हुजूम उमड़ा पड़ा है UKSSSC , UKPSC द्वारा कराई साल की पहली परीक्षा में पेपर लीक की बात सामने आते ही युवाओ ने आयोग और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है युवाओ की मांग है कि जब तक CBI से जांच नहीं होती और पेपर लीक के सभी दोषी सामने नहीं आते आयोग द्वारा कोई परीक्षा संपन ना कराई जाये
युवाओ का आक्रोश तब और बढ़ गया जब चकराता विधायक और कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह बेरोजगार युवाओ का समर्थन देने पहुंचे सबसे पहले युवाओ ने गुस्से में प्रीतम सिंह को घेरा और go back प्रीतम सिंह के नारे लगाये युवाओ का गुस्सा इस कदर बढ़ा की प्रीतम सिंह को वापस जाना पड़ा आक्रोशित युवाओ ने प्रीतम सिंह की गाडी को चारो तरफ से घेर राजनेताओ के ख़िलाफ़ जम कर नारे बाज़ी करी
इस वीडियो में साफ़ देख सकते है की कैसे कांग्रेस नेता और चकराता विधायक प्रीतम सिंह को युवाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा :