सहायक अध्यापक अध्यापिकाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए…शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की 2500 युवाओं को रोजगार मिला है.. 1 महीने में सभी को नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे। साथ ही नवनियुक्त शिक्षक क़्वालिटी एजुकेश पर ध्यान दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा 2024 तक उत्तराखण्ड को पूर्ण साक्षर राज्य बनाना है… LT में चयनित होने वालों का टीचर्स ट्रेनिग कोर्स होगा। उत्तराखंड में लगातार रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। बेटी बेटे बेटियों का शहर की तरफ भागना बंद हो गया है। उत्तराखंड में रेल रोड कनेक्टिविटी जुड़ने से पर्यटन संभावनाएं बढ़ रही है। उत्तराखंड में घर के नजदीक मिल रहा है रोजगार। अब बड़े शहरों का रुख नहीं करते हैं युवा। रोजगार के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है सरकार। होमस्टे गेस्ट हाउस रोजगार के क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को 10 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन मिल रहा है…. 8 करोड़ युवा पहली बार उद्यमी बने हैं। उत्तराखंड के हजारों साथी इसका लाभ ले चुके हैं। भारत के युवाओं के लिए आधुनिक संभावनाओं का अमृत काल है। रोजगार पाने वाले सभी युवाओं को शुभकामनाएं। उत्तराखंड को उत्तम बनाने में आप सभी आपका योगदान देंगे। 4500 बाल वाटिकाओं में इनोवेटिव काम होने चाहिए। 600 से ज्यादा आंगन बाड़ी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए बजट दिया।
उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र व्रती योजना लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने दिए थे 3 टास्क
उत्तराखण्ड में गुजरात मॉडल पर बने विधा समीक्षा केंद्रों का 27 मार्च को होगा शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सम्बोधन में कहा की रोजगार व स्वरोजगार को लेकर केंद्र व राज्य सरकार प्रयासरत है…प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड को हमेशा से ही प्यार मिलता रहा है।उनके मार्गदर्शन का सभी को लाभ मिलेगा। उत्तराखण्ड में छात्र-छात्राओं को निशुल्क तैयारी करवाई जाएगी। निशुल्क पुस्तकालयों की स्थापना की जाएगी