भाजपा ने शुरू की लोकसभा चुनावों की तैयारी, पार्टी विरोधी काम करने वालों की लिस्ट तैयार

उत्तराखंड बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी मुख्यालय देहरादून में बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था….इस कार्यशाला में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे….बैठक में संगठन की मजबूती के साथ ही बूथ को मजबूत करने समेत तमाम मुद्दो पर चर्चा की गई….

वहीं पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी काम करने वाले कार्यकर्ताओं की भाजपा ने लिस्ट तैयार कर ली है… ऐसे कार्यकर्ताओं पर भाजपा जल्द ही कार्यवाही करने की तैयारी में है… प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने यह बात कही है… उनका कहना है कि भाजपा संगठन स्तर पर दायित्व को लेकर फाइनल तैयारी चल रही है… और सभी के साथ बैठकर जल्द ही नाम फाइनल कर लिए जाएंगे,,लेकिन ऐसे कार्यकर्ता जिन्होंने चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी काम किया है, उनको इस लिस्ट से दूर रखा जाएगा ।और उन पर कार्यवाही भी होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की अनुशासन समिति ने ऐसे कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार कर ली है और जल्द ही ऐसे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here