दस हजार लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरण पुलिस ने किए नष्ट

हरिद्वार। पुलिस ने कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत डेरा कलाल के घने जंगलों व नालों में छुपाकर रखे गए करीब 10 हजार लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। हरिद्वार पुलिस द्वारा अचानक की गई इस बड़ी कार्यवाही से अवैध शराब का धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया।इस प्रकार की कार्रवाई पूरे जनपद में समय-समय पर की जाती रहेगी।

एसएसपी अजय सिंह नर बताया कि कोतवाली लक्सर पुलिस टीम जंगलों व नालों में अड्डा बनाकर कच्ची शराब बनाने के कारोबार में लगे अभियुक्तों को चिन्हित कर रही है। जल्द ही आसपास के देहात क्षेत्र के सभी घने जंगलों एवं गुप्त इलाकों/स्थानों पर भी इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कार्य करने वालों को चिन्हित कर उन पर नकेल कसी जाएगी। किसी भी प्रकार का नशा करने वाले हमारी लिस्ट में हैं, एक-एक कर सबको जेल भेजा जाएगा ।

पुलिस टीम

1. सुश्री निहारिका तोमर-सहायक पुलिस अधीक्षक (IPS)
2. श्री मनोज ठाकुर-क्षेत्राधिकारी लक्सर
3. अमरजीत सिंह-प्रभारी निरीक्षक लक्सर
4. SSI अंकुर शर्मा हल
5. हे०का० शूरवीर सिंह
6. कानि० प्रभाकर
7. कानि० जयपाल चौहान
8. कानि० चालक लाल सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here