केदारनाथ दर्शन कर लौटे गोवा के यात्रियों के वाहन में अचानक आग लग गई। यात्रियों ने भागकर जान बचाई। गोवा निवासी अमित कुमार अपनी पत्नी व बच्चे के साथ वाहन से केदारनाथ यात्रा पर आए थे। बीते बुधवार को वे केदारनाथ दर्शन कर जामू-फाटा लौटे थे।
यहां से रात्रि करीब पौने दस बजे वाहन से होटल की तरफ जा रहे थे। इस दौरान चालक ने देखा कि बोनट से धुंआ निकलने लगा। वाहन रोका और बोनट खोला तो देखा कि बैटरी की तारें जल गईं हैं। वह कुछ समझते वाहन में आग लग गई। उन्होंने भागकर जान बचाई।
घटना की सूचना पर पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाई। इधर, पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत ने बताया कि वाहन की बैटरी के गर्म होने के कारण संभवत: आग लगी है। घटना में वाहन को काफी नुकसान हुआ है लेकिन वाहन सवार सभी सुरक्षित हैं।