15 अगस्त को पूरा भारतवर्ष देश की आजादी का जश्न मनाने जा रहा है. 77 वीं स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाया है जिसमें वीरों को सम्मानित किया जाएगा और इसी के साथ ही उन शहीदों की शहादत को याद किया जाएगा जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.
प्रधानमंत्री मोदी की इस मुहिम से ग्राम पथ मठ भी जुड़ा. यहां भी ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गए.
आजादी के दीवानों को याद करते हुए अमृत सरोवर के निकट शिलाफलकम की स्थापना की गई. स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
भविष्य में इस अभियान को यादगार बनाने के लिए और शहीदों की शहादत की निशानियां और कहानियों को याद करने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें 75 फलदार वृक्ष लगाए गए.
इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी चढ़कर हिस्सा लिया. महिला समूह द्वारा पंचतत्व की शपथ ली गई और कलश यात्रा निकल गई.
इस अवसर पर अरविंद सिंह पंवार ने कहा कि सिर्फ वृक्ष लगाने से हमारा कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता बल्कि उसे बचाने के लिए उसकी परवरिश बिल्कुल अपने बच्चों की तरह करनी होती है और वही जब यह किसी वीर शाहिद के नाम से हम रोपेंगे तो उससे भावनात्मक रूप से हम जुड़कर उसका लालन पालन अच्छे से सकेंगे और भविष्य में आने वाली पीढ़ी जन पेड़ों को देखकर देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों को भी याद करेंगे.
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान अरविंद सिंह, मनरेगा के उप कार्यक्रम अधिकारी विपिन रमोला, ग्राम रोजगार सेवक सूरज मोहन नेगी, महिला समूह से जुड़ी महिलाएं जयमाला पंवार, रवीना ,राजेशी,शांता देवी और ग्रामवासी कार्यक्रम में शामिल हुए.