स्वच्छता ही सेवा के लिए देहरादून को प्रथम पुरस्कार

देहरादून। मुख्य सेवक सदन मुख्यमंत्री आवास परिसर में एक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत ओ0डी0एफ0 प्लस गांव को दिये जाने हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रथम जनपद के रूप में जनपद हरिद्वार और द्वितीय पुरस्कार जनपद टिहरी गढ़वाल को प्रदान किया गया इस क्रम में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य किए जाने हेतु प्रथम पुरस्कार देहरादून जनपद को और द्वितीय पुरस्कार जनपद उधमसिंह नगर को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य में स्वच्छता की सेवा-2023 के अन्तर्गत किये गये कार्यों की सराहना की गयी।

स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अवसर पर स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) के अन्तर्गत दो श्रेणियों में

  1. ओ0डी0एफ0 प्लस आच्छादन तथा
  2. ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाडे में उत्कृश्ट प्रदर्षन वाले जनपदों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
    श्रेणी-1 ओ0डी0एफ0 प्लस आच्छादन के लिये-
  3. जनपद हरिद्वार- प्रथम पुरस्कार
    ऽ जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अवस्थित शत-प्रतिशत 482 ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस की श्रेणी में लाया गया है।
    ऽ उक्त के तहत कुल 473 ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस मॉडल श्रेणी में भी लाया जा चुका है।
    ऽ जनपद के भगवानपुर विकास खण्ड की शत-प्रतिशत 75 ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस मॉडल श्रेणी में लाया गया है।
  4. जनपद टिहरी गढ़वाल- द्वितीय पुरस्कार
    ऽ जनपद टिहरी गढवाल द्वारा जनपद में अवस्थित समस्त 1761 ग्रामों में से 1754 (99.49 प्रतिशत) ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस की श्रेणिेयों (एस्पाईरिंग/राईजिंन/मॉडल) में लाया गया है।
    ऽ जनपद टिहरी गढवाल द्वारा 06 विकासखण्डों (भिलंगना, चम्बा, जौनपुर, कीर्तिनगर तथा प्रतापनगर) की शत-प्रतिशत ग्रामों को ओ0डी0एफ0 की श्रेणियों (एस्पाईरिंग/राईजिंन/मॉडल) में लाया जा चुका है। जनपद टिहरी गढवाल द्वारा विगत दो माह में लगभग 1500 से अधिक ग्रामें को ओ0डी0एफ0 प्लस की श्रेणी में लाया गया है।

श्रेणी-2 स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत उत्कृश्ट प्रदर्शन के लिये-

  1. जनपद देहरादून-प्रथम पुरस्कार
    ऽ जनपद देहरादून द्वारा ’’स्वच्छता ही सेवा-2023’’ के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न 510 गतिविधियों को संचालित किये जाने हेतु जनपद की कुल ग्रामीण जनसंख्या 7,54,753 के सापेक्ष 3,14,644 (41.69 प्रतिशत) कुल 1488 घण्टे नागरिकों द्वारा प्रतिभाग/श्रमदान किया गया।
  2. जनपद उधमसिंहनगर-द्वितीय पुरस्कार
    ऽ जनपद उधमसिंहनगर द्वारा ’’स्वच्छता ही सेवा-2023’’ के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न 107 गतिविधियों को संचालित किये जाने हेतु जनपद की कुल ग्रामीण जनसंख्या 10,62,142 के सापेक्ष 2,72,404 (25.65 प्रतिशत) कुल 342 घण्टे नागरिकों द्वारा प्रतिभाग/श्रमदान किया गया।
    इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में शहरी विकास के द्वारा भी अपने नवनियुक्त कर अधीक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, महापौर सुनील उनियाल, सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, अरविंद सिंह ह्यांकी, निदेशक, स्वजल निदेशालय, कर्मेन्द्र सिंह एवं शहरी विकास निदेशक, नितिन भदौरिया, इकाई समन्वयक (तकनीकी), स्वजल निदेशालय, सुनील तिवारी एवं संजय पांडे, सलाहकार, स्वजल निदेशालय सहित पुरस्कृत किए जाने वाले सम्बन्धित जनपदों के परियोजना प्रबन्धक/अधिकारी/सलाहकार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 350 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here