उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर खिलेगा पंचकमल- योगी

नक्सलवाद, आतंकवाद, अपराधियों का सफाया, राम मंदिर, विकास योजनाओं व भ्र्ष्टाचार को बनाया मुख्य हथियार

पीएम मोदी व रक्षामंत्री राजनाथ के बाद योगी भी अग्निवीर पर रहे मौन

श्रीनगर/रूड़की/देहरादून। भाजपा के स्टार प्रचारक व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में पंचकमल खिलाने की अपील के साथ अपने दो दिनी चुनाव प्रचार को विराम दे दिया। योगी की ताबड़तोड़ जनसभाओं के बीच भाजपा खेमा जोश में नजर आया। योगी ने हल्द्वानी,श्रीनगर, रूड़की व देहरादून में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इन चुनावी जनसभा में योगी ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत जनता को बताई।

भाजपा के स्टार प्रचारक योगी ने नक्सलवाद व आतंकवाद के सफाये के साथ कश्मीर के बदलते हालातों के लिए पीएम मोदी व भाजपा की नीतियों को श्रेय दिया। तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाये जाने की वकालत करते हुए योगी ने उत्तराखंड से जुड़े अपनी यादों का जिक्र करते हुए प्रदेश में जारी विकास परियोजनाओं को एक बार फिर गिनाया।

प्रदेश के धार्मिक स्थलों का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस ने राम के अस्तित्व को नकारा। और अब कह रहे हैं कि राम सभी के है। योगी ने पौड़ी लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में आयोजित जनसभा में देश की प्रमुख कुर्सियों पर विराजमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, दिवंगत सीडीएस विपिन रावत, अनिल चौहान समेत अन्य व्यक्तित्वों का नाम लेकर जनता को प्रभावित करने की कोशिश की।

योगी आदित्यनाथ ने आज जारी भाजपा के घोषणापत्र को जनता के बीच ले जाने की अपील भी की। प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक बाद योगी आदित्यनाथ ने दो दिन तक पार्टी प्रत्याशियों त्रिवेंद्र रावत, अनिल बलूनी,माला राजलक्ष्मी, अजय टम्टा व अजय भट्ट को जिताने की अपील की। जिस तरह पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी ने अंकिता हत्याकांड व अग्निवीर योजना पर बोलने से परहेज किया। ठीक उसी तरह योगी आदित्यनाथ ने अंकिता के गांव से सटे श्रीनगर में आहूत जनसभा में इन बिंदुओं से बचते हुए अपराधियों को जहन्नुम भेजने सम्बन्धी बातों पर खूब तालियां बजवाई।

प्रियंका गांधी के दौरे व मायावती की फ्लॉप जनसभा के बाद कांग्रेस के चुनावी समीकरण मुस्लिम-दलित गठजोड़ पर भी योगिनी सेंध लगाने की कोशिश की। 14 अप्रैल को अंबेडकर की जयंती पर मंच से नमन कर योगी दलित मतों को भी साधते नजर आए। सीएम योगी के बाद भाजपा खेमे पांचों सीटों पर भारी अंतर से जीत का दावा करते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here