सातवें दिन टिहरी में मिला लापता मर्चेंट नेवी कर्मी, होटल में सात दिन से कर रहा काम

मुखानी क्षेत्र से लापता मर्चेंट नेवी कर्मी की लोकेशन सातवें दिन टिहरी में मिली है। वह वहां एक होटल में सात दिन से काम कर रहा है। पुलिस ने वीडियो कॉल के जरिये उसके परिजनों से बात भी कराई। पुलिस व परिजन युवक को लाने टिहरी रवाना हो गए हैं।

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र से लापता मर्चेंट नेवी कर्मी की लोकेशन सातवें दिन टिहरी में मिली है। वह वहां एक होटल में सात दिन से काम कर रहा है। पुलिस ने वीडियो कॉल के जरिये उसके परिजनों से बात भी कराई। पुलिस व परिजन युवक को लाने टिहरी रवाना हो गए हैं।

मुखानी के हिम्मतपुर मल्ला स्थित नारदीपुरम निवासी जगदीश सिंह रावत ने मुखानी थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि हिमांशु मर्चेंट नेवी में काम करता है। 25 सितंबर की सुबह हिमांशु यह कहकर घर से निकला था कि वह मुंबई के बेलापुर स्थित कंपनी कार्यालय से करीब 27 लाख रुपये का अपना भुगतान लेने गया है। एक अक्तूबर को हिमांशु से फोन पर बात हुई थी

उसने कंपनी का दिया चेक बाउंस होने और दो अक्तूबर को दूसरा चेक मिलने की बात कही। तब से फोन स्विच ऑफ आ रहा था। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि गुमशुदा मानकर जब जांच की गई तो युवक के मोबाइल की लोकेशन टिहरी में निकली। उसे जल्द वहां से लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here