जिला प्रशासन का बड़ा दावा, देहरादून में गड्ढा मुक्त हो गई सड़के

मुख्यमंत्री उत्तरखण्ड सरकार द्वारा राज्य में मार्ग निर्माण करने एवं रखरखाव करने वाली एजेन्सियों को उनके स्वामित्व वाली सड़को को 15 अक्टूबर 2024 तक गड्‌ढा मुक्त करने के निर्देश दिये गये थे।

प्राप्त निर्देशों के कम में लोक निर्माण विभाग द्वारा अपने अधीन आने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों, मुख्य जिला मार्गों एवं अन्य जिला मार्गों को गड्‌ढा मुक्त किये जाने जाने की कार्य योजना माह सितम्बर में बनायी गयी थी। जिसके अनुसार कुल 311 सड़कों पर 2426.41 किमी0 लम्बाई में सड़कों को गड्‌ढा मुक्त किया जाना लक्षित था। कुछ विषम कारणों से कार्य में बाधा आने के कारण विभाग द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर तक 2293.03 किमी० मे गड्‌ढ़ा मुक्ति का कार्य किया गया था, जो लक्ष्य का लगभग 95 प्रतिशत था।

मुख्यमन्त्री द्वारा सड़को को गड्ढ़ा मुक्त करने की समय सीमा 10 दिन बढ़ा दी गयी थी। परन्तु लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए आज दिनांक 18.10.2024 तक 2426.41 किमी० (शत प्रतिशत) राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों मुख्य जिला मार्गों एवं अन्य जिला मार्गों को गड्‌ढा मुक्त कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here