उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र लान्च कर दिया है। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दून में कांग्रेस के घोषणा पत्र ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ को जारी करते हुए इसमें शामिल मुख्य बातें बताई। पार्टी के घोषणा पत्र में रोजगार से लेकर महिलाओं तक को फोकस में रखा गया है।
जानिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या कुछ है खास
– 21 तरह की पेंशन लागू करना।
– सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा मिलेगी।
-उत्तराखंड में कड़ा भू कानून बनाने का वादा।
– पहले साल 100 यूनिट बिजली फ्री और अगले साल 200 यूनिट बिजली का वादा।
-चार लाख लोगों को देंगे रोजगार।
-पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा। बनाया जाएगा खास पैकेज, बढ़ाया जाएगा रोजगा।
– पर्यटन पुलिस पोस्ट बना बढ़ाए जाएंगे रोजगार के अवसर।
– 40 प्रतिशत सरकारी रोजगार में महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता।
– पुलिस विभाग में 40 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए होंगे आरक्षित।
– आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं का मानदेय बढ़या जाएगा डेढ़ गुना।
– जिन परिवारों ने सबसे ज्यादा सही कोरोना की मार, उनको सालाना मिलेगी 40 हजार की मदद।
– गांव-गांव तक पहुंचाई जाएंगी स्वास्थ्य सेवाएं।
Leave a Reply