ब्लाइंड मर्डर केस का नानकमत्ता पुलिस ने किया खुलासा

उधम सिंह नगर जिले की नानकमत्ता थाना पुलिस व एसओजी टीम ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दो हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस के अनुसार शराब के नशे में दोनो हत्यारोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था।पूरे मामले के अनुसार बीते एक नवंबर को नानकमत्ता थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धा स्थित करतार सिंह की बगिया में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था,जिसके चेहरे व शरीर में चोटों के निशान थे।

शिनाख्त में शव की पहचान हीरा सिंह पुत्र केशर सिंह निवासी चौड़ा कोट थाना पाटी चंपावत हाल निवासी नानकमत्ता बाजार के रूप में हुई।नानकमत्ता थाने में मृतक के पिता केसर सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। वही नानकमत्ता पुलिस के द्वारा मिली जानकारी अनुसार उक्त ब्लाइंड हत्याकांड के खुलासे हेतु नानकमत्ता एसओ देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम व एसओजी ने 100 सीसीटीवी कैमरों की गहन तलाशी,150 लोगो से पूछताछ उपरांत 9 नवम्बर को हत्यारोपी दो लोगो को गिरफ्तार किया

जिनमे विजयपाल निवासी जिला बरेली उत्तर प्रदेश व अजय पुत्र पप्पू भारती निवासी सिद्धि नवादिया बिजली कालोनी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईट, मृतक के कपड़े, चप्पल आदि को बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ही हत्यारोपियों ने शराब के नशे में हुई कहासुनी में हत्या किए जाने की बात को कबूला है।पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5) बीएनएस की वृद्धि की है।वही दोनो हत्यारोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here