उत्तराखंड को मिली बड़ी उपलब्धि: विनोद कुमार सुमन केंद्र में संयुक्त सचिव पद के लिए इम्पैनल
उत्तराखंड के प्रशासनिक क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। वर्ष 2007 बैच के आईएएस अधिकारी एवं सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन को केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव पद के लिए इम्पैनल किया गया है। यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि विनोद कुमार सुमन राज्य गठन के बाद पहले ऐसे आईएएस अधिकारी (जो पीसीएस से आईएएस में पदोन्नत हुए) हैं, जिन्हें केंद्र सरकार में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने का अवसर मिला है।
वर्तमान में वे आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, राज्य संपत्ति, सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इससे पहले वे वित्त, शहरी विकास, सहकारिता, कृषि और पशुपालन जैसे अहम विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उत्तराखंड में शहरी विकास निदेशक के रूप में वे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले अधिकारी रहे हैं।
इसके अलावा, वे चमोली, अल्मोड़ा और नैनीताल में जिलाधिकारी (डीएम) रह चुके हैं और राजधानी देहरादून में सिटी मजिस्ट्रेट व अपर जिलाधिकारी के तौर पर भी उन्होंने प्रभावी कार्य किया है। उनकी इस उपलब्धि से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण स्थापित हुआ है।