भीषण गर्मी में राहत: हल्द्वानी के आंगनबाड़ी केंद्रों में 20 जून तक अवकाश घोषित
हल्द्वानी। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। हल्द्वानी परियोजना क्षेत्र में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 20 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश पर भेज दिया गया है। यह निर्णय छोटे बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
बच्चों की सेहत पर पड़ रहा था असर
तीव्र गर्मी और उमस के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की तबीयत बिगड़ने की शिकायतें सामने आ रही थीं। केंद्रों में वेंटिलेशन और कूलिंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के चलते बच्चे पसीने से तर-बतर हो रहे थे। कई बच्चों में सिरदर्द, चक्कर और थकावट की भी शिकायतें मिलीं।
परिजनों की बढ़ती चिंता पर लिया गया निर्णय
विद्यालयों में पहले ही छुट्टियाँ घोषित हो चुकी थीं, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र खुले हुए थे। इसको लेकर परिजनों ने गंभीर चिंता जताई और जिला प्रशासन से अवकाश की मांग की। इसके बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को अवकाश के निर्देश दिए।
आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी
हालांकि अवकाश के दौरान भी पोषण ट्रैकिंग, मातृ-शिशु देखभाल जैसी जरूरी सेवाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जारी रखेंगी। इससे लाभार्थियों को जरूरी सहायता मिलती रहेगी।
21 जून को होगी पुनः समीक्षा
प्रशासन ने साफ किया है कि 20 जून के बाद मौसम की स्थिति की पुनः समीक्षा की जाएगी। यदि गर्मी का प्रकोप जारी रहा, तो अवकाश को आगे बढ़ाने पर विचार होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय को ध्यान में रखा जाएगा।
संवेदनशीलता और निगरानी की बात
डीएम कार्यालय ने संकेत दिया है कि एक निगरानी समिति गठित की जा सकती है, जो तापमान, बच्चों की उपस्थिति और स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं पर नजर रखेगी। समिति की सिफारिशों के आधार पर केंद्रों के संचालन से जुड़े अगले फैसले लिए जाएंगे।
Leave a Reply