कैबिनेट बैठक में 3 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, प्रशासनिक और विकास कार्यों को मिलेगी गति

धामी

कैबिनेट बैठक सम्पन्न: तीन प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी, कई विभागों में अहम बदलाव

देहरादून: राज्य मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक के पश्चात सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्रेस वार्ता कर लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की। कुल तीन प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है।

सहकारिता विभाग में ऑडिट व्यवस्था को मजबूत करने का निर्णय
सहकारिता विभाग में उपनिबंधक (ऑडिट) स्तर का एक नया पद सृजित किया गया है। अब जिला और ब्लॉक स्तर पर सहकारी समितियों का ऑडिट नियमित रूप से किया जाएगा, जिससे वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी।

बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत आईएसबीटी की दीवारों पर म्यूरल वर्क को मंजूरी
पर्यटन विभाग के प्रस्ताव के तहत बद्रीनाथ धाम से जुड़े चित्रों को आईएसबीटी की दीवारों पर उकेरा जाएगा। यह कार्य बद्रीनाथ मास्टर प्लान के अंतर्गत किया जाएगा, जिससे यात्रियों को धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव मिलेगा।

पशुपालन विभाग की दो योजनाओं का विलय, प्रशिक्षण अवधि घटाई गई
पशुपालन विभाग की अनुसूचित जाति वर्ग को दी जाने वाली 90% सब्सिडी योजना और डेयरी विभाग की ‘गंगा राज योजना’ को मर्ज करने पर सहमति बनी है। हालांकि, सब्सिडी के नए प्रस्ताव को अगली कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारियों के 429 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के लिए प्रशिक्षण अवधि को 2 वर्ष से घटाकर 1 वर्ष कर दिया गया है।

राज्य सरकार के इन निर्णयों से प्रशासनिक दक्षता बढ़ने के साथ-साथ योजनाओं का लाभ ज्यादा प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *