हरीश रावत का आरोप: चुनाव टालने के लिए सरकार ने आरक्षण रोस्टर में की गड़बड़ी

चुनाव

हरीश रावत का आरोप: सरकार चुनाव टालने के लिए कर रही आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ी

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने राज्य सरकार पर चुनाव प्रक्रिया को जानबूझकर बाधित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण रोस्टर में जानबूझकर गड़बड़ी की गई है ताकि चुनाव टाला जा सके।

रावत ने आरोप लगाया कि रोस्टर पूरी तरह असंतुलित और अनुचित है। उन्होंने कहा, “जिस तरह से आरक्षण का रोस्टर तैयार किया गया है, उससे साफ है कि सरकार चुनाव नहीं कराना चाहती। यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है।”

“SC-ST को क्यों मिल रही सजा?”

पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट या किसी अन्य न्यायिक आदेश के कारण ओबीसी आरक्षण पर अड़चन है, तो सरकार को पारदर्शी तरीके से रोस्टर दोबारा बनाना चाहिए था। “लेकिन एक पूरे वर्ग—एससी और एसटी—को सजा क्यों दी जा रही है?” उन्होंने कहा।

रावत ने भरोसा जताया कि रोस्टर से प्रभावित क्षेत्र न्यायालय का रुख करेंगे और उन्हें न्याय मिलेगा।

“लंबे समय तक वंचित रह सकते हैं कई क्षेत्र”

उन्होंने यह भी आशंका जताई कि इस प्रकार की गड़बड़ी से कई क्षेत्र लंबे समय तक आरक्षण के लाभ से वंचित रह सकते हैं, जिससे दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों में असंतोष पनप सकता है।

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार से तत्काल स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया, तो पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी। वहीं, सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *