श्रीनगर: गंगा दर्शन बैंड के पास गुलदार के हमले में युवक घायल

श्रीनगर

श्रीनगर में गंगा दर्शन बैंड के पास गुलदार का हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

श्रीनगर (गढ़वाल)। श्रीनगर के गंगा दर्शन बैंड क्षेत्र में गुलदार के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में मंगलवार शाम एक युवक पर गुलदार ने अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना क्षेत्र में दहशत का कारण बन गई है।

घायल युवक की पहचान जयदेव सिंह रावत (39 वर्ष), निवासी आंचल डेयरी, श्रीनगर के रूप में हुई है। जयदेव सिंह रावत ने बताया कि वह शाम करीब साढ़े छह बजे गंगा दर्शन बैंड के पास रोजाना की तरह टहल रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों से अचानक गुलदार निकलकर उन पर झपट पड़ा।

जयदेव सिंह ने बताया कि गुलदार ने उनके गले, पीठ और छाती पर पंजों और दांतों से वार किए। जान बचाने के लिए उन्होंने संघर्ष किया और शोर मचाया। उनकी चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद कुछ युवक मौके पर दौड़े और किसी तरह पत्थर फेंककर गुलदार को भगाया।

घायल अवस्था में जयदेव सिंह को तुरंत उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनके घावों का उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उसे गहरे घाव आए हैं।

यह घटना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन गुलदार के हमले की खबर है इससे पहले भी इसी क्षेत्र में गुलदार देखे जाने की सूचनाएं मिल चुकी हैं। गुलदार की लगातार बढ़ती सक्रियता से स्थानीय लोग भयभीत हैं और शाम के समय गंगा दर्शन क्षेत्र में आवाजाही कम कर दी है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि उन्होंने वन मंत्री सुबोध उनियाल से फोन पर वार्ता कर क्षेत्र में पिंजरा लगाने और गुलदार को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया, तो किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और गुलदार को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *