अग्रिम आदेश तक केदारनाथ धाम की यात्रा स्थगित

केदारनाथ
अग्रिम आदेश तक केदारनाथ धाम की यात्रा स्थगित

जनपद रुद्रप्रयाग में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं। लगातार वर्षा के कारण श्री केदारनाथ धाम को जाने वाला प्रमुख मोटर मार्ग, जो सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड के बीच आता है, मलबा और पत्थर गिरने से बाधित हो गया है। इस कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया है और आवागमन संभव नहीं है। वहीं, केदारघाटी से होकर बहने वाली मन्दाकिनी नदी भी तेज बारिश के कारण उफान पर है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में खतरा और बढ़ गया है।

इस विषय पर जानकारी देते हुए रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि यात्रियों और आम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से और अग्रिम आदेशों तक श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग में पहले से मौजूद श्रद्धालुओं को जिस स्थान पर वे हैं, वहीं पर सुरक्षित ठहराया गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

केदारनाथ

एसपी ने आगे बताया कि गौरीकुण्ड से केदारनाथ के बीच पैदल मार्ग के कुछ हिस्सों पर भी पत्थर गिरने की संभावना बनी हुई है और कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। ऐसे में यात्रियों की आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया गया है। केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग से लेकर सम्पूर्ण जनपद में पुलिस बल को उच्च सतर्कता (अलर्ट) की स्थिति में रखा गया है। साथ ही, जनपद से होकर गुजरने वाली मन्दाकिनी और अलकनन्दा नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जिसके चलते नदी किनारे जाने से पूरी तरह परहेज करने की सलाह दी जा रही है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ घंटों के लिए पूरे क्षेत्र में रेड अलर्ट लागू है। इस वजह से रुद्रप्रयाग पुलिस ने सभी आम नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, और जो जहां पर मौजूद हैं, वहीं पर सुरक्षित रूप से ठहरें। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *